जन्म लेने के बाद तीन पुत्र अधिक समय जीवित नहीं रहे,
इसलिए गोडसे परिवार ने डर के मारे चौथे पुत्र का नाम
"रामचंद्र" रखा, परन्तु कुशंका की वजह से उसका लालन-
पालन शुरू में एक लड़की की तरह किया गया, नाक
भी छिदवाई गई, नथ भी पहनाई गई. जब परिवार में
पांचवां पुत्र पैदा हुआ और जीवित रहा तब कहीं जाकर यह
अंधविश्वास टूटा और रामचंद्र को पुनः "लड़के" की तरह
पालन किया जाने लगा...
परन्तु तब तक प्यार से उस बच्चे का नाम "नथुराम" (नथ
पहने हुए राम) प्रचलित हो चुका था. उसी नथुराम गोडसे
का आज "हुतात्मा दिवस" है. १५ नवंबर १९४९ को उसे
फाँसी दी गई... गाँधी "वध" हेतु चले पूरे मुक़दमे के दौरान
नथुराम एक शब्द भी नहीं बोले, सिर्फ अंतिम सात
दिनों में अपना बयान दिया... जिसे सुनकर जज
भी रो दिए.
नथुराम को कभी भी गाँधी वध का पश्चाताप नहीं रहा,
गाँधी के वध के बाद नथुराम वहाँ से भागे नहीं, शांत खड़े
रहे... ना ही उन्होंने कभी अपने लिए माफी की माँग की...
नारायण आप्टे के साथ गोडसे को अम्बाला जेल में १५
नवंबर को फाँसी दी गई. उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके
अस्थि कलश का विसर्जन तभी किया जाए, जब सिंधु
नदी अखंड भारत में प्रवाहित होने लगे... आज
भी उनका अस्थि कलश पुणे में उनके निवास पर रखा हुआ है...
विनम्र श्रद्धांजलि...
इसलिए गोडसे परिवार ने डर के मारे चौथे पुत्र का नाम
"रामचंद्र" रखा, परन्तु कुशंका की वजह से उसका लालन-
पालन शुरू में एक लड़की की तरह किया गया, नाक
भी छिदवाई गई, नथ भी पहनाई गई. जब परिवार में
पांचवां पुत्र पैदा हुआ और जीवित रहा तब कहीं जाकर यह
अंधविश्वास टूटा और रामचंद्र को पुनः "लड़के" की तरह
पालन किया जाने लगा...
परन्तु तब तक प्यार से उस बच्चे का नाम "नथुराम" (नथ
पहने हुए राम) प्रचलित हो चुका था. उसी नथुराम गोडसे
का आज "हुतात्मा दिवस" है. १५ नवंबर १९४९ को उसे
फाँसी दी गई... गाँधी "वध" हेतु चले पूरे मुक़दमे के दौरान
नथुराम एक शब्द भी नहीं बोले, सिर्फ अंतिम सात
दिनों में अपना बयान दिया... जिसे सुनकर जज
भी रो दिए.
नथुराम को कभी भी गाँधी वध का पश्चाताप नहीं रहा,
गाँधी के वध के बाद नथुराम वहाँ से भागे नहीं, शांत खड़े
रहे... ना ही उन्होंने कभी अपने लिए माफी की माँग की...
नारायण आप्टे के साथ गोडसे को अम्बाला जेल में १५
नवंबर को फाँसी दी गई. उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके
अस्थि कलश का विसर्जन तभी किया जाए, जब सिंधु
नदी अखंड भारत में प्रवाहित होने लगे... आज
भी उनका अस्थि कलश पुणे में उनके निवास पर रखा हुआ है...
विनम्र श्रद्धांजलि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी के लिये अग्रिम धन्यवाद!